Tue. Oct 21st, 2025

बस के नीचे आई बाइक, तीन लोग की स्थिति गंभीर

मोटेश्वर महादेव मंदिर, नयागांव से दर्शन कर लौट रहे तीन बाइक सवारों की बाइक मंगलवार दोपहर रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर कमोला के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट एक यात्री बस से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक बस के नीचे जा फंसी। इस दुर्घटना में उदय सिंह, राधिका, और निहारिका (सभी 18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों आपस में रिश्ते के भाई-बहन हैं।

घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को बस के नीचे से निकाला और कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, उदय सिंह और निहारिका की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

हादसा उस समय हुआ जब संदीप सिंह (निवासी रम्पुरा हरसान, बाजपुर) के परिवार द्वारा मोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद उदय सिंह (निवासी भट्टपुरी बरहैनी), राधिका (निवासी रम्पुरा हरसान), और निहारिका (निवासी भुडी गांव) बाइक से बन्नाखेड़ा लौट रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी बाइक सामने से आ रही बस से टकरा गई।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस के नीचे फंसी बाइक को कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन कालाढूंगी सीएचसी पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *