Mon. Dec 1st, 2025

अग्निवीर भर्ती में मदद के लिए युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

जिले में फिट उत्तराखंड एप के अंतर्गत महिला और पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को सुबह और शाम के सत्रों में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस और अनुशासन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर जाकर ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही, वे अपने मोबाइल में फिट उत्तराखंड एप डाउनलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी ले सकते हैं। चंदन सिंह बिष्ट ने जिले के युवाओं से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने, अपनी फिटनेस को मजबूत करने और राष्ट्रसेवा के लिए तैयार होने की अपील की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *