राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शामिल स्व एवं सामाजिक विकास (एसएसडी) पाठ्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को डीएवी (पीजी) कॉलेज में विज्ञान विभाग की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिक्षक विवेक अग्रवाल और विपिन रतूड़ी ने प्रतिभागियों को योग कला की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने और इससे अधिकतम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। शिविर में डीएवी (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार भी मौजूद रहे।