Wed. Oct 22nd, 2025

 बारिश और ओलावृष्टि से पिथौरागढ़ में फंसे सैलानी; पुलिस ने किया रेस्क्यू

 मौसम के कहर के चलते पिथौरागढ़ के ध्वज मंदिर से लौट रहे पर्यटक बारिश और ओलावृष्टि में फंस गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचाया। वहीं मुनस्यारी में बिना अनुमति वन क्षेत्र में रह रहे देशी-विदेशी पर्यटकों को भी हटाया गया और वैध अनुमति लेने के निर्देश दिए गए हैं। तेज वर्षा और ओलावृष्टि के दौरान ध्वज मंदिर से लौटते समय फंसे पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाला। गुरुवार की सायं जिले के विभिन्न स्थानों पर मौसम काफी खराब रहा। पिथौरागढ़ और कनालीछीना के मध्य स्थित ध्वज मंदिर गए तीन महिलाएं और दो पुरुष कच्चे मार्ग पर वर्षा और ओलावृष्टि के चलते फंसे थे।

112 से पुलिस को इन लोगों के ध्वज पैदल मार्ग पर फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर निकटवर्ती जाजरदेवल थाने से थानाध्यक्ष प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके को रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पांचों पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर मुूख्य सड़क तक पहुंचाया।

पांचों पर्यटकों ने बताया कि वह हल्द्वानी में रहते हैं। इस समय पिथौरागढ़ के मंदिरों के दर्शनों के लिए आए हैं। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुरेंद्र मनराल, पंकज भंडारी, कांस्टेबल अनंत प्रसाद, सुरेंद्र रौतेला, प्रकाश नगरकोटी आदि शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *