Wed. Oct 22nd, 2025

ATM से रुपए निकाल रहा था युव‍क, तभी अंदर आईं दो औरत

हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना में दो महिलाओं ने एक युवक को बातों में फंसाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 55000 रुपये से अधिक की धनराशि चुरा ली। घटना शुक्रवार दोपहर को कलावती कालोनी चौराहे पर स्थित एक एटीएम में हुई। वहीं ट्रांसपोर्टनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में चोरों ने बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी के घर खंगाल डाला।पुरुष ही नहीं महिलाएं भी एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर सकती हैं। हल्द्वानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दो अजनबी महिलाओं ने शुक्रवार दोपहर एटीएम के भीतर से पैसे निकाल रहे युवक को दिनदहाड़े ठगी का शिकार बना दिया।

बातों में युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया और खिसक गईं। इसके बाद युवक के खाते से अब तक 55 हजार से अधिक की धनराशि उड़ा ली है। चांदनी चौक आनंदपुर निवासी बच्चे सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह दस बजे वह कलावती कालोनी चौराहे पर स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने गए थे।दो बार ट्राई करने के बाद भी पैसे नहीं निकले इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी दो महिलाओं से पैसे निकालने को कहा। दोनों महिलाओं ने अपने पैसे निकाल फिर वह बाहर खड़ी हो गईं। इसके बाद बच्चे सिंह ने फिर से एटीएम स्लॉट में डाला और पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसी बीच दोनों महिलाएं एटीएम के अंदर आई और युवक को बातों बातों में फंसा कर उसका एटीएम ले उड़ी। युवक आरोप है कि जब वह घर आया तो जो एटीएम उसके पास था वह किसी अन्य का था। उसके खाते से दोपहर तक 53330 रुपये निकल लिए गए हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

महाकुंभ में गया था परिवार, चोरों ने बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी का घर खंगाला

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में चोरों ने बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी के घर खंगाल डाला। चोर घर से साढ़े तीन लाख की नकदी और पांच तोले से अधिक सोने के जेवर ले गए। चोरों ने वारदात को अंजाम तब दिया जब परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया था।शुक्रवार को परिवारजन घर पहुंचे तो घर के कई कमरों के ताले टूटे मिले। जीतपुर नेगी के बालाजी विहार कालोनी निवासी चंदन सिंह बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं। तीन दिन पहले वह पत्नी संग प्रयागराज गए थे। रिटायर्ड कर्मी ने बताया कि महाकुंभ से जब वह शुक्रवार दो बजे वापस घर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।अलमारी, बक्शे और गुल्लक तोड़कर तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चोर ले गए हैं। लाकर में रखे करीब पांच तोले सोने के गहने भी चोरी हो गए हैं। चंदन के अनुसार आठ लाख से अधिक चोरी हुई है। चोरों ने घर के अंदर बेड के अलावा रजाई-गद्दों को भी खंगाला है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में जांच के निर्देश संबंधित चौकी को दिए हैं। शीघ्र सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों को पकड़ा जाएगा।शादी के लिए रखे थे जेवरचंदन का कहना है कि उनकी बेटी शादी करने के लायक हो चुकी है। उसकी शादी के लिए उन्होंने अभी से नगदी व जेवरात एकत्र किए हैं। चंदन ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *