Tue. Apr 22nd, 2025

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग सीजन-2 का देहरादून में आगाज़

उत्तराखंड के देहरादून में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग सीजन 2 का आगाज़ देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हो गया है।इस बार लीग में कुल 12 टीम प्रतिभाग कर रही है, इसमें राज्य के 12 जिलों की टीम है। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के फाउंडर अध्यक्ष डीबी चंद ने बताया कि उनका प्रयास राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को जो क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें एक प्लेटफार्म देने का प्रयास हमारा रहा है और इस वर्ष हमारे द्वारा अधिक बल,मेहनत से यह कार्य किया गया है जिसमें राज्य के सभी क्षेत्र के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं।

अध्यक्ष डीबी चंद ने बताया कि राज्य में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है तथा छोटे से बड़ा हर कोई इस खेल को खेलता है किंतु उत्तराखंड का लोगों को कभी राज्य में कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं मिला जो उनकी प्रतिभा आगे ले जा सके और राज्य के युवा जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, वह भी अन्य राज्यों से जाकर एवं किसी न किसी समर्थन के साथ आगे बढ़ सके और कितनी ही प्रतिभा प्लेटफार्म न मिलने के कारण आगे निकल नहीं सकी किंतु टैलेंट उनमें कई अधिक था ।

इस सोच के साथ ऐसे युवाओं को की प्रतिभा को निखारने के लिए उनको एक मंच देने के लिए हमने इस लीग का आयोजन किया और यहां से हमें और बेहतर खिलाड़ी बनेंगे जो आईपीएल या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं ।

नैनीताल टाइगर्स के ओनर प्रदीप सिंह पाल ने बताया कि इस लीग के सहारे राज्य की छुपी प्रतिभा बाहर आएगी और जो युवा विशेष कर दुर्गम क्षेत्रों से जिनको कभी आगे आने का मौका नहीं मिल पाता था या किसी समर्थन के अभाव में टैलेंट होने के साथ बावजूद भी वह छूट जाते थे, ऐसे युवा यहां अपना टैलेंट दिखा रहे हैं और आशा है कि यहां से अब खिलाड़ी निकाल कर आगे आएंगे और देश-विदेश की प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।

हमारा प्रयास है कि जो भी बेहतर हम अपने राज्य के खिलाड़ियों को प्रदेश की प्रतिभा को हम एक बेहतर मंच दे सके।और जो युवा खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। हमारी कोशिश रहेगी की यहाँ जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, हम उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचो विशेषकर आईपीएल मैं रिकमेंड कर सके।

हमें दर्शकों से भी आशा है की आप अपने पहाड़ के उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक सपोर्ट करें। मैच का प्रसारण लाइव किया जाएगा जैसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम आ सकते हैं वो जरूर मैच देखने आए।और बड़ी से बड़ी संख्या में अपने क्षेत्र के इन युवाओं का और हमारे सभी ओर्गनाइज़र्स, ओनर का हौसलाअफ़ज़ाई,करे ऐसी हमें आशा है।

आज का दूसरा मुकाबला नैनीताल टाइगर्स और पिथौरागढ़ पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

मैच के प्रसारण का लिंक

– https://youtube.com/live/7egUwkfWcmQ?feature=share

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *