Tue. Oct 21st, 2025

विशेष अभियान के तहत टिहरी में 40,024 लोग एनीमिया से ठीक हुए

टिहरी जिले का स्वास्थ्य विभाग मई माह से जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए विशेष कार्य योजना चला रहा है, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अभियान के तहत अब तक सभी लक्षित लाभार्थियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण पूरा कर लिया गया है और उनमें से 22248 सभी आयु समूहों को हल्के एनीमिया से मुक्त किया गया है, 17492 को मध्यम एनीमिया से हल्के एनीमिया से मुक्त किया गया है और 384 गर्भवती महिलाओं को गंभीर एनीमिया से मुक्त किया गया है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न आयु वर्ग के 134394 लक्ष्य के सापेक्ष 144167 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया है।

2020-21 में किए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, छह से 59 महीने की आयु के बच्चे, 15 से 49 वर्ष की महिलाएं, 15 से 19 वर्ष की किशोरियां, 15 से 49 वर्ष की गैर-गर्भवती महिलाएं और गर्भवती महिलाएं उत्तराखंड के 15 से 49 वर्ष के 58 प्रतिशत, 42 प्रतिशत, 40 प्रतिशत, 42 प्रतिशत और 46 प्रतिशत पाए गए। क्रमशः हीमोग्लोबिन की कमी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *