Tue. Oct 21st, 2025

एसटीएफ को चंपावत में सफलता,24 लाख की चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 4.30 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹24 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जय बहादुर धामी (29 वर्ष) निवासी बाजहांग जिला, नेपाल और कबीर गर्ब्याल (52 वर्ष) निवासी पिथौरागढ़, उत्तराखंड शामिल हैं।

संयुक्त अभियान और स्थान
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर और टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई आर्य मंदिर, टनकपुर के सामने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी आरबी चमौला के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।

नेपाल से हो रही थी तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि चरस नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई थी और इसे चंपावत व नेपाल सीमा से सटे अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। पूछताछ के दौरान अन्य संभावित तस्करों के बारे में भी अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपराध पृष्ठभूमि की जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क के पूरे जाल को उजागर करने के लिए गहन पड़ताल कर रही है।

जनता से सहयोग की अपील
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी गतिविधि की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या सीधे एसटीएफ को दें। नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

संपर्क के लिए नंबर:
एसटीएफ संपर्क: 0135-2656202, 9412029536

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *