अवैध रूप से निर्मित धार्मिक ढांचों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहने के बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित मजार को ध्वस्त कर दिया। भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीमों के बीच अवैध ढांचों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ढांचों के अवैध होने के संबंध में पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद जिम्मेदार लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद प्रशासन ने रविवार सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, हालांकि स्थिति नियंत्रण में रही। उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त करने का कार्य चल रहा है। ज्वालापुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सराय क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित इस मजार को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है।
नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट ने अवैध ढांचे को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए। इसके बाद रविवार सुबह अतिक्रमण हटा दिया गया। एसडीएम ने आगे बताया कि अब तक हरिद्वार क्षेत्र में 10 से अधिक अवैध धार्मिक ढांचों को उचित प्रक्रिया के तहत हटाया जा चुका है। क्षेत्र में ऐसे और भी ढांचों हैं जिन पर भविष्य में कार्रवाई हो सकती है।