Mon. Oct 20th, 2025

दीपावली पर 108 एंबुलेंस सेवा का बेड़ा हाई अलर्ट पर है

दीपावली के त्योहार पर आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने 272 एम्बुलेंस के अपने पूरे बेड़े को अलर्ट की स्थिति में रखा है। दीपोत्सव के दौरान सेवा के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। यह सामान्य अवलोकन है कि दीपावली के त्यौहार के दौरान जलने, अन्य चोटों और दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि होती है।

एंबुलेंस सेवा के महाप्रबंधक (जीएम) प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने बुधवार को 108 मुख्यालय में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर एंबुलेंस सेवा की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह सेवा राज्य के सभी हिस्सों में 272 एम्बुलेंसों को हाई अलर्ट पर रखेगी। शर्मा ने कहा कि माताओं और उनके नवजात शिशुओं की सेवा के लिए खुशियों की सवारी (केकेएस) की एम्बुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है।

देहरादून में दीपावली पर्व के दौरान सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेम नगर, विधानसभा और रेस कोर्स पर एंबुलेंस तैनात रहेंगी ताकि वे बिना देरी किए प्रतिक्रिया दे सकें।

शर्मा ने बताया कि पिछले साल दीपावली और धनतेरस त्योहारों (10 से 12 नवंबर) के दौरान सेवा ने 1,216 आपातकालीन कॉलों का जवाब दिया। इनमें से 123 कॉलें दुर्घटनाओं, 26 हृदय रोगों और छह जलने के मामलों से संबंधित थीं। शर्मा ने खुलासा किया कि इस अवधि के दौरान कॉल की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को सेवा के केंद्रीय कॉल सेंटर पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस सेवा द्वारा मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जो दीपावली पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यरत रहेंगी। शर्मा ने कहा कि राज्य में 18 बैकअप एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *