कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत बिजरानी क्षेत्र के अंतर्गत कनिया बीट में एक बाघ ने गश्त कर रहे कर्मचारी गणेश पंवार पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। जैसे ही वन कर्मचारियों ने बाघ को डराने के लिए हवा में तीन राउंड फायरिंग की, वह चला गया, जिससे घायल कर्मचारी का खून बह गया। उन्हें आनन-फानन में रामनगर अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई गई थी.
हमले की सूचना मिलने पर सीटीआर निदेशक साकेत बडोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हाल जाना. बाद में बडोला ने कहा कि बाघ ने गणेश के सिर पर हमला किया था और उसकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने आगे कहा कि बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “हमारे कर्मचारी चौबीसों घंटे इलाके में गश्त कर रहे हैं।” उन्होंने जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से भी अपील की कि वे उस वन क्षेत्र में न जाएं जहां बाघ के छिपे होने की आशंका है।