Tue. Oct 21st, 2025

सीएम ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की जांच की

सुबह बदरीनाथ भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी से बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बदरीनाथ मंदिर के निकट चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। कार्यों की जांच व विस्तृत जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को कार्यों की गुणवत्ता व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के बारे में तिवारी से जानकारी लेते हुए धामी ने सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी को निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पुल का निर्माण हो जाना चाहिए।

बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *