Tue. Oct 21st, 2025

सीआईआरसी ने करघाटा में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, मेरठ द्वारा वित्तपोषित केन्द्रीय पशु अनुसंधान संस्थान (सीआईआरसी) द्वारा ऊधमसिंह नगर जिले के करघटा गांव में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जीबीपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) के पशु प्रसूति एवं पशु चिकित्सा विभागाध्यक्ष शिव प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया तथा पशु प्रबंधन की बारीकियों पर प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी चन्द्रभान सिंह ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया तथा पशुपालकों को इससे मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। शिविर में कुल 20 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया, जबकि कुल 50 पशुपालकों ने इसमें भाग लिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *