हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को हरिद्वार पुलिस ने उस समय गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जब वह भाग रहा था। पुलिस के अनुसार, बहादराबाद पुलिस की एक टीम सोमवार रात करीब एक बजे रानीपुर झाल की ओर जा रही थी।
टीम ने दो व्यक्तियों को आते देखा और इनमें से एक ने वर्दीधारी व्यक्तियों को आते देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक व्यक्ति अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल व्यक्ति के पास पहुंचकर उसके पास से एक देशी तमंचा और झाड़ियों से एक गोली बरामद की।
घायल व्यक्ति ने अपना नाम विनोद राजपुर उर्फ विक्की बताया, जो हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार, राजपुर ने बताया कि 2007 में नसीब नामक व्यक्ति की उससे और उसके भाइयों से रंजिश थी। राजपूत और अन्य ने 2007 में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी रोहतक जेल में था और 2023 में उसे अपने माता-पिता की देखभाल के लिए 21 दिन की पैरोल दी गई थी। हालांकि, पैरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया। फरार होने के दौरान वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। कुछ दिन पहले वह हरिद्वार पहुंचा था और अपनी पहचान छिपाते हुए दौलतपुर में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि राजपूत ने उन्हें बताया था कि उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए हरिद्वार आया था। पुलिस ने बताया कि राजपूत के पास से दो जाली पहचान पत्र भी मिले हैं।