Wed. Oct 22nd, 2025

आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी वैज्ञानिक को ‘उत्तराखंड रतन’ पुरस्कार प्रदान

आईसीएआर-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी), देहरादून के प्रधान वैज्ञानिक (वानिकी) और मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान प्रभाग के प्रमुख चरण सिंह को हाल ही में सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय बौद्धिक सम्मेलन (एआईसीओआई) में ‘उत्तराखंड रतन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार वानिकी, मृदा एवं जल संरक्षण तथा एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यों में 250 से अधिक शोध प्रकाशन शामिल हैं, जिनमें चार लिखित पुस्तकें और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित 100 से अधिक शोध पत्र शामिल हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *