हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने वाले युवा फुटबॉलर अभय भंडारी का चयन राज्य की अंडर-20 फुटबॉल टीम में हुआ है। वह छत्तीसगढ़ में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे। अभय के साथ एक अन्य फुटबॉलर तनिष्क भंडारी का भी राज्य की टीम में चयन हुआ है। काठगोदाम के गौला बैराज निवासी भंडारी के पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार हैं। बेटे के चयन पर उन्होंने कहा कि बचपन से ही फुटबॉल के प्रति जुनून रखने वाले अभय ने अपने खेल कौशल को निखारने के लिए कड़ी मेहनत की थी।